Search

मन की बात से जुड़ने वाला हर विषय जनआंदोलन बन गया : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

NewDelhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आम जनता से `मन की बात` की. नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड का देशभर के 4 लाख सेंटरों में लाइव प्रसारण किया गया. पीएम मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को भारतीयों की भावनाओं का प्रकटीकरण करार दिया. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से जुड़ने वाला हर विषय जनआंदोलन बन गया. इसे जन-आंदोलन आप लोगों ने बनाया. जब मैंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साझा `मन की बात` की थी, उसकी चर्चा पूरे विश्व में हुई थी. `मन की बात` मेरे लिए दूसरों के गुणों की पूजा करने के जैसा ही रहा है.

 ‘मन की बात’ ने सामान्य लोगों से जुड़ने का रास्ता दिया

मोदी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद परिस्थितियों की विवशता के कारण उनके पास जनता से कट जाने की चुनौती थी, लेकिन ‘मन की बात’ ने इसका समाधान दिया और सामान्य लोगों से जुड़ने का रास्ता दिया.  इस कार्यक्रम ने मुझे कभी भी आपसे दूर नहीं होने दिया.  इस क्रम में प्रधानमंत्री ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’, स्वच्छ भारत अभियान, खादी को लोकप्रिय बनाने और प्रकृतति से जुड़े कार्यक्रमों का उल्लेख किया.
इसे भी पढ़ें : टेरर">https://lagatar.in/heads-of-two-extremist-organizations-are-on-nias-radar-in-terror-funding-case-search-continues/">टेरर

फंडिंग केस में दो उग्रवादी संगठनों के प्रमुख हैं NIA की रडार पर, तलाश जारी

मन की बात एक अनोखा पर्व बन गया

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम उनके लिए दूसरों के गुणों की पूजा करने की तरह रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि `मन की बात` कोटि-कोटि भारतियों के मन की बात है. उनकी भावनाओं का प्रकटीकरण है. 3 अक्टूबर 2014 के दिन हमने `मन की बात` की यात्रा शुरू की. मन की बात में देश के कोने-कोने से हर आयु-वर्ग के लोग जुडे़. ‘मन की बात’ देशवासियों की अच्छाइयों और उनकी सकारात्मकता का एक अनोखा पर्व बन गया है. मोदी ने कहा कि यह एक ऐसा पर्व है, जो हर महीने आता है और जिसका सभी इंतजार करते हैं. कहा कि हम इसमें सकारात्मकता और लोगों की भागीदारी का जश्न मनाते हैं. 
इसे भी पढ़ें :  लातेहार">https://lagatar.in/art-of-living-course-will-be-held-in-latehar-from-may-14/">लातेहार

में 14 मई से होगा आर्ट ऑफ लिविंग कोर्स
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp